बागेश्वर: टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत की सीबीसीआइडी जांच की मांग उठी
✍️ परिजनों व ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गत जून माह में हुई टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। ज्ञात रहे चालक का शव टैक्सी की छत से लटका पुलिस ने बरामद किया था। परिजनों ने विवेचना पर सवाल उठाते हुए अब इस मामले की सीबीसीआइडी जांच की मांग उठा दी है। उन्होंने मृतक मनोज कुमार के हत्यारों को सजा देने की मांग की है।
शनिवार को मृतक के स्वजन तथा ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 29 जून को भैरूचोपट्टा गांव के मनोज कुमार पुत्र केशर राम की हत्या कर दी गई। उसे टैक्सी की छत से रस्सी से बांधकर लटका दिया था। आरोप लगाया कि पुलिस सही ढंग से विवेचना नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना पटवारी क्षेत्र की थी। बाद में पुलिस को हस्तांरित हुई। मारपीट के समय वाहन में 10 सवारी थीं। लेकिन विवेचक उनसे पूछताछ नहीं कर रहे हैं। धारा भी घटा दी गईं हैं। उन्होंने घटना की सीबीसीआइडी जांच की मांग की। इस मौके पर हरीश चंद्र, जोगा राम, प्रकाश चंद्र, केशर राम, आंचल देवी, शांति देवी, चंपा देवी, कुसुमा देवी, विमला धौनी आदि उपस्थित थे।