For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा—देहरादून हैली सेवा में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में मिले छूट

01:42 PM Oct 13, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा—देहरादून हैली सेवा में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में मिले छूट
Advertisement

✍️ सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक में उठी मांग
✍️ जन समस्याओं पर चर्चा के साथ ही दोहराई गई कई मांगें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति अल्मोड़ा की मासिक बैठक यहां नगर निगम के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रदान की गई और इसके बाद समिति द्वारा उठाई जा रही समस्याओं पर मंथन किया गया। कई समस्याओं पर अभी तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई गई और प्रस्ताव पारित कर कई मांगें दोहराई गई। जिसमें नई मांग उठाई गई है कि अल्मोड़ा—देहरादून के बीच हैली सेवा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराये में छूट दी जाए।

Advertisement

समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई कि उनके दिशा निर्देशन में मासिक बैठक में उठाई जा रही जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। अल्मोड़ा—देहरादून के बीच हैली सेवा शुरु होने पर खुशी जाहिर की गई, मगर वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस सेवा के किराये में छूट प्रदान करने की मांग भी उठाई गई। यह भी कहा गया कि समिति काफी समय काठगोदाम—अल्मोड़ा रेल लाइन बिछाने की मांग उठा रही है और इसके लिए प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेज चुकी है, मगर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बैठक में इस मांग को दोहराया गया। इसके अलावा ​अल्मोड़ा में विकास भवन के लिए लगी सिटी बस का किराया कम करने, रसोई गैस की होम डिलीवरी करने, बाजार में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच महज खास त्योहारों पर ही नहीं बल्कि समय—समय पर करने, प्रमुख स्थानों पर स्पीड पोस्ट लगाने की मांगें उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता एमबी साह तथा संचालन राजेंद्र प्रसाद जोशी ने किया। बैठक में आरपी जोशी, फूल चंद महर, रमेश चंद्र तिवारी, शेर राम, नवीन चंद्र जोशी, त्रिलोक सिंह कड़कोटी, शेष राम, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी व गणेश बिष्ट आदि शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×