For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूरे भारतवर्ष में आरक्षण (Reservation) का आधार आर्थिक किए जाने की मांग

01:05 PM Dec 18, 2023 IST | CNE DESK
पूरे भारतवर्ष में आरक्षण  reservation  का आधार आर्थिक किए जाने की मांग
आरक्षण का आधार आर्थिक किए जाने की मांग, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की बैठक
Advertisement

Highlights : आरक्षण का आधार जातिगत की बजाए आर्थिक किए जाने की मांग विविध मंचों से लगातार उठती रही है। अल्मोड़ा में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था ने सरकार से पूरे देश में आरक्षण का आधार आर्थिक करने की मांग एक बार फिर उठाई है।

Demand to make reservation based on economic

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था ने संपूर्ण भारतवर्ष में आरक्षण का आधार आर्थिक किए जाने की पुरजोर मांग की है। संगठन का साफ कहना है कि आरक्षण केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्ति को ही मिलना चाहिए। इसमें धर्म, जाति, क्षेत्र आदि को कतई शामिल नहीं किया जाये।

Advertisement

राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

संस्था की बिंतोला में आयोजित बैठक में आरक्षण सहित तमाम अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जातिगत आरक्षण को अनुचित ठहराते हुए इसका आधार आर्थिक किए जाने की मांग दोहराई गई। वक्ताओं ने कहा कि कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। जंगली जानवरों से खेती की सुरक्षा के लिए संबंधित विभागों को तारबाड़ लगवानी चाहिए।

ग्राम स्तर पर सुरक्षा समितियों का करें गठन

बैठक में इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर सुरक्षा समितियों का गठन करने की मांग की गई। सुझाव रखा कि सुरक्षा समिति व उप समितियों का गठन करके बंदरों, सुअरों आदि से फसलों का बचाव किया जाये। इसमें व्यक्तियों की नियुक्ति कर उन्हें ग्राम प्रहरी की तरह मानदेय मिलना चाहिए।

यह मांगें भी जोर—शोर से उठीं —

अन्य मांगों में ग्राम पंचायत स्तर पर आधार कार्ड का अपडेट करने, घर—घर जल नल योजनाओं में टैंकों की संख्या बढ़ाये जाने, गौरा कन्या धन योजना का सरलीकरण करने, प्रत्येक कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों को उचित सुविधा प्रदान करने, हर शवदाह गृह में लकड़ियों की व्यवस्था करने, जागरुकता समितियों का गठन कर सामाजिक कुप्रथाओं को समाप्त करने, क्वारब से पेटशाल प्रस्तावित सड़क का कार्य तुरंत प्रारम्भ करवाये जाने, ग्रामीण काश्तकारों को समय से आलू—अदरख बीच उपलब्ध करवाने आदि की मांग भी की गई।

बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिंतोला शंकर सिंह व संचालन महासचिव लक्ष्मण सिंह बोरा ने किया। बैठक में जमन सिंह देवड़ी, आनंद सिंह, डॉ. एसएस पथनी, पूरन सिंह ऐरी, चंद्रशेखर सिराड़ी, आरएस बिष्ट, शंकर सिंह मेहता, हरीश सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह मेहता, कैलाश चंद्र, राजेंद्र सिंह रौतेला, रुप सिंह बिष्ट, जसोद सिंह, हयात सिंह गैड़ा, रघुवीर सिंह बनोला, जमन सिंह, किशन सिंह, महिपाल सिंह मेहता, राजेंद्र सिंह मेहता, लक्ष्मण सिंह बोरा आदि मौजूद थे।

Advertisement


Advertisement
×