बागेश्वर: महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
🖋️ मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से गुस्सा, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांडा महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्रों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोजित सभा में जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
छात्रसंघ अध्यक्ष उमा जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पहुंचे। यहां प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय में दो किमी सड़क का निर्माण कई साल पहले हो चुका है, लेकिन अभी भी एक किमी सड़क पर डामरीकरण नहीं हुआ है। इसमें डामर करने, कॉलेज के पैदल मार्ग को परिपक्व करने, चहारदीवारी का निर्माण करने, पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था करने, महाविद्यालय में विज्ञान विभाग के लिए प्रयोगशाला व सामग्री की व्यवस्था करने तथा खेल मैदान बनाने की मांग की। जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर काजल धपोला, अंजलि, विरोज वर्मा, विक्रम कुमार आदि मौजूद रहे।