बागेश्वर: झोपड़ा गांव के अभिभावकों का प्रदर्शन, स्कूल में मांगे शिक्षक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: झोपड़ा गांव के अभिभावकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वह प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे थे। कहा कि शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। शिक्षक नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करेंगे।
अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल को ज्ञापन सौंपा। कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाइस्कूल झोपड़ा में शिक्षकों की कमी है। प्राथमिक विद्यालय में 14 बच्चे अध्यनरत हैं। जबकि एक शिक्षक को नियुक्ति मिल सकी है। वहीं, जूनियर हाइस्कूल में नौ बच्चे और दो शिक्षक हैं। कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों के सामने पठन-पाठन की समस्या है। शिक्षकों को सभी विषय पढ़ाने पढ़ रहे हैं। जिससे उनका सेलबस तक पूरा नहीं हो पा रहा है। सुदूरवर्ती हिमालयी गांवों के बच्चों की उपेक्षा की जा रही है। गरीब परिवारों के बच्चे यहां पढ़ रह हैं। छात्रसंख्या भी घट रही है। ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान कवींद्र सिंह, गोविंद सिंह, ललित सिंह, प्रकाश सिंह, कमला देवी, चंपा गढ़िया, तारा कोरंगा, उमा कोरंगा, कविता कोरंगा, दीपा देवी, भागीरथी देवी आदि उपस्थित थे।