बागेश्वर: खड़िया खनन के विरोध में ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
✍️ पट्टाधारक पर वन पंचायत भूमि खोदने व मारपीट करने का आरोप
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भिड़ी गांव में खड़िया खनन के विरोध में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वन पंचायत सरपंच ने पद से त्यागपत्र देने की बात की। कहा कि प्रशासन गांववालों की सुन नहीं रहा है। पट्टाधारक गरारी लगाने के लिए वन पंचायत की भूमि खोद रहा है। ऐसे में ग्रामीण भयभीत होने लगे हैं। उनके साथ मारपीट की जा रही है।
भिड़ी गांव के वन पंचायत सरपंच मोहनी देवी के नेतृत्व में ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सरपंच ने कहा कि 18 मार्च 2024 से प्रशासन से शिकायत करते-करते थक गए हैं। गांव में पट्टाधारक ने चार बार ग्रामीणों पर लाठी-डंडों से पीट दिया है। गांव की सभी महिला-पुरुषों ने यह घटना आंखों से देखी है। जिसका वीडियो भी बनाया गया है। प्रशासन को भी दिया गया है। वन पंचायत में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। पट्टाधारक का पुत्र भी जानलेवा हमला कर चुका है। वर्तमान में उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सरपंच ने कहा कि वह पद से त्यागपत्र देने को जिला मुख्यालय आई हैं। इस दौरान हीरा बल्लभ पांडे, माधवानंद आदि उपस्थित थे।