For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

मौसम : घना कोहरा दृश्यता शून्य, जारी हुआ अलर्ट, रोडवेज बसों को यह आदेश

11:15 AM Dec 28, 2023 IST | CNE DESK
मौसम   घना कोहरा दृश्यता शून्य  जारी हुआ अलर्ट  रोडवेज बसों को यह आदेश
घना कोहरा दृश्यता शून्य, जारी हुआ अलर्ट
Advertisement

CNE DESK/ घने कोहरे के बीच कई जगह दृश्यता शून्य होने की वजह से यूपी रोडवेज ने बड़ा फैसला लिया है। तय हुआ कि संभावित दुर्घटना से बचने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों को कोहरे में नहीं चलाने का आदेश जारी किया है। गंतव्य को रवाना बस भी कोहरा अत्यंत घना होने पर जहां की तहां खड़ी कर दी जायेंगी।

Advertisement
Advertisement

घना कोहरा दृश्यता शून्य, जारी हुआ अलर्ट
घना कोहरा दृश्यता शून्य, जारी हुआ अलर्ट

उल्लेखनीय है कि लखनऊ सहित यूपी के बहुत से शहरों में प्रथम बार दृश्यता शून्य Zero Visuality पहुंच गई। मौसम विभाग ने आज भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आज सुबह लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज आदि जनपदों में घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य पहुंच गई।

Advertisement

Atul Kumar Singh, senior meteorologist of Zonal Science Center के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते वातावरण में बहुत नमी है, जिसके चलते घना कोहरा छा रहा है। कई रोज तक यही क्रम जारी रहेगा। कुछ इलकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है।

यहां के लिए जारी हुआ घने कोहरे का अलर्ट

Lucknow, Banda, Chitrakoot, Fatehpur, Hardoi, Farrukhabad, Kanpur, Unnao, Rae Bareli, Baghpat, Meerut, Ghaziabad, Hapur, Gautam Buddha Nagar, Bulandshahr, Aligarh, Mathura, Hathras, Kasganj, Etah, Agra, Firozabad, Mainpuri, Etawah, Auraiya, Shahjahanpur, Sambhal, Badaun, Jalaun, Hamirpur, Mahoba, Jhansi, Lalitpur

Advertisement

यूपी रोडवेज ने लिया यह निर्णय

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने घने कोहरे के चलते बड़ा फैसला लिया है। अब जहां दृश्यता शून्य के करीब होगी वहां बसें नहीं चलाई जायेंगी। निगम की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। बस अड्डे से बस रवाना होने से पहले चालक और परिचालक को सूचित किया जा रहा है कि जहां कोहरा घना हो वहां बस रोक दी जाये।

होटल, ढाबों, पेट्रोल पंपों में लें आश्रय

जारी आदेश में कहा गया है कि कोहरा पाये जाने पर रोडवेज बस को नजदीकी बस स्टेशन में खड़ा करें। ऐसा न होने पर किसी भ्ज्ञी यात्री प्लाजा, ढाबे, पेट्रोल पम्प, पुलिस थाना अथवा अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर बस को रोक दिया जाये। कोहरा समाप्त होने के बाद ही आगे की यात्रा शुरु करें। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह Minister of State for Transport (Independent Charge) Dayashankar Singh ने इस संबंध में आदेश दिया है। यह भी कहा गया है कि बस को किसी भी दशा में मुख्य सड़क पर खड़ा न करें।

Advertisement

Advertisement