EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को अंजाम दें विभाग: डा. धन सिंह रावत

04:58 PM Dec 17, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा के चौखुटिया में जनता दरबार में बोले कैबिनेट मंत्री​
✍️ 1771 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग समन्वय बनाकर कार्यों को अंजाम दें और योजनाओं का लाभ जन—जन तक पहुंचाएं। मंत्री ने आज अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लाक सभागार में आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। इस दौरान मंत्री ने जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 1771.50 लाख रुपये की 37 योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 997.36 लाख रुपए की 19 योजनाओं का लोकार्पण एवं 774.14 लाख रुपए की 18 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान उन्होंने रुपए 9.5 चेक भी लाभार्थियों को वितरित किए।

Advertisement

जनता दरबार को संबोधित करते हुए मंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे जनता दरबार में आए सभी फरियादियों की समस्याओं का शत—प्रतिशत निस्तारण करें।उन्होंने कहा कि विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें एवं लोगों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकारी स्कूलों को अध्यापकों की उपलब्धता होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से द्वाराहाट विधानसभा के लिए एक केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत हुआ है। चौखुटिया में अल्ट्रासाउंड की डिमांड पर कहा कि आगामी 26 जनवरी से प्रति सप्ताह नियमित अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कर दी जाएगी। डिग्री कॉलेज में साइंस विषय की शिक्षा की मांग पर उन्होंने कहा कि जिस विषय में 20 छात्र हैं, तो वहां उन विषय के शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जाएगी।

Advertisement

शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल भी लगाए, जिनके माध्यम से क्षेत्र के लोगों ने लाभ उठाया। जनता दरबार में कुल 87 शिकायती पत्र मंत्री के समक्ष समाधान के लिए रखे गए। इनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ। शिविर में समाज कल्याण विभाग ने 4 दिव्यांग उपकरण, पशुपालन विभाग ने 19 पशुपालकों को पशुओं की औषधी, उपचार करते हुए आयुष विभाग ने 39 लोगों को दवाएं प्रदान किए। इसके अलावा पर्यटन विभाग ने 9 लोगों के योजनाओं से संबंधित आवेदन भरवाए, जबकि राजस्व विभाग ने 5 लोगों के आय प्रमाण पत्र बनवाए। इससे पूर्व जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी फरियादियों की बातों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें एवं उनका समाधान करने के लिए अग्रिम कार्यवाही करें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट, पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, प्रशासक क्षेत्र पंचायत चौखुटिया किरन बिष्ट, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज समेत अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News