For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बनभूलपुरा अपडेट : डॉक्टरों की तैनाती, बच्चों की पढ़ाई के लिए दिए निर्देश

02:58 PM Feb 14, 2024 IST | CNE DESK
बनभूलपुरा अपडेट   डॉक्टरों की तैनाती  बच्चों की पढ़ाई के लिए दिए निर्देश
Advertisement


हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान दंगाईयों ने पुलिस प्रशासन, पत्रकार और नगर निगम के कर्मचारियों पर पथराव, आगजनी की थी। जिसके के बाद से बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है।

कर्फ्यू के पश्चात स्थितियां सामान्य होने के बाद मदरसे के बच्चों का पठन पाठन का कार्य शुरू होगा। अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तथाकथित मदरसे में पंजीकृत बच्चों की सूची तैयार करते हुए उनका प्रवेश निकटतम विद्यालय में किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों का पठन पाठन कार्य प्रभावित ना हो। निर्देश दिए कि सूची तैयार करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी से समन्वय करते कर्फ्यू के दौरान ही कार्यवाही की जाए। जिससे कर्फ्यू हटने के बाद तत्काल विद्यालय में प्रवेश कराया जा सके।

Advertisement

वहीं जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपुरा में बाल रोग विशेषज्ञ महिला एवं प्रसूति चिकित्सक एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को भी तैनात किया गया है इसके अलावा अस्पताल में पैथोलॉजी की सुविधा भी शुरू की गई है। साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों को हर आवश्यक सामग्री और दवाइयां की पूर्ति की जा रही है।

Advertisement

Advertisement