Deputy CM Brajesh Pathak: मुजफ्फरनगर में उप मुख्यमंत्री Brajesh Pathak ने कहा - UP में BJP सभी सीटें जीतेगी, विपक्षी दलों को मिटा दिया जाएगा
Muzaffarnagar: UP के डिप्टी CM Brajesh Pathak ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर किसानों के कल्याण के लिए काम किया. राजनीतिक दल उनके नाम पर अपनी सरकारें तो बनाते रहे, लेकिन उनके अधिकारों की चिंता तक नहीं की। चौधरी साहब को भारत रत्न देकर PM Narendra Modi ने न सिर्फ उनका बल्कि देश के हर किसान का सम्मान किया है.
बालियान के नामांकन में पहुंचे संजीव
मंगलवार को मुजफ्फरनगर में BJP-RLD गठबंधन से BJP प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान का नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे डिप्टी CM Brajesh Pathak ने महावीर चौक के निकट चुनाव कार्यालय पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चारों तरफ समुद्र की लहरों की तरह लोगों में उत्साह है. क्योंकि Narendra Modi को तीसरी बार PM बनाना है.
Brajesh Pathak ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर किसानों के हित के बारे में सोचा. लोगों ने उनके समर्थन से सरकारें बनायीं, लेकिन चौधरी साहब के बारे में किसी ने नहीं सोचा. चौधरी साहब कहते थे कि देश की समृद्धि का रास्ता गांव के रास्ते से होकर गुजरता है। PM Narendra Modi ने चौधरी साहब को उनका असली भारत रत्न देकर जो सम्मान दिया है, वह देश के हर किसान का सम्मान है।
बदमाश और माफिया UP छोड़कर चले गए
Brajesh Pathak ने कहा कि गुंडे, बदमाश और माफिया अब प्रदेश छोड़ चुके हैं, कानून का राज है. बहन-बेटियां रात में भी सुरक्षित महसूस कर घूम सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्षी नेताओं की जमानत जब्त हो जायेगी. मुजफ्फरनगर के विकास के लिए हमने जो भी सपने देखे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। संजीव बलियान देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे।
संजीव बालियान ने कहा...
इससे पहले डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर तक मेट्रो लानी है। फ्रेट कॉरिडोर शुरू हो गया है. पंजाब से गोरखपुर तक एक नई एक्सप्रेस लाई जानी है। औद्योगिक हब बनाना होगा और युवाओं को रोजगार मुहैया कराना होगा। कहा कि यह धर्म और जाति का मामला नहीं है, वे सिर्फ Modiji के नाम पर और पिछले दस साल में किये गये काम पर वोट मांग रहे हैं. गठबंधन की शुरुआत चौधरी साहब को भारत रत्न देने से हुई है, गठबंधन को धर्म का पालन करते हुए चुनाव लड़ना है और Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.
संजीव बालियान ने कहा मैं गांव जाता हूं...
संजीव बालियान ने कहा कि, मैं लापता रहने वाला सांसद नहीं हूं, मैं हर गांव का दौरा करता रहा हूं. अभी पछुआ (पछुआ) हवा चली है, यह किसान के लिए फायदेमंद है, इससे सभी कीट मर जाते हैं, पछुआ हवा पूर्वांचल तक पहुंचेगी। इस दौरान बुढ़ाना से RLD विधायक एवं विधानमंडल दल नेता राजपाल बालियान, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, BJP जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, RLD जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, एमएलसी वंदना वर्मा, धर्मेंद्र भारद्वाज, शिवकुमार राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विक्रम सैनी, मिथलेश पाल, प्रमोद उटवाल, पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी रहे। , राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री एवं RLD नेता योगराज सिंह, राजपाल सैनी मौजूद रहे। संचालन विनीत कात्यान ने किया।