For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की बिल्डिंग से कूदे

01:38 PM Oct 04, 2024 IST | CNE DESK
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की बिल्डिंग से कूदे
Advertisement

मुंबई | महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने शुक्रवार को मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि, नीचे जाल रहने के कारण उनकी जान बच गई। झिरवल ​​​​​​जाल में फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। ऊंचाई से गिरने के कारण झिरवल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। उनकी सहत की जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम मंत्रालय पहुंची है।

अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे डिप्टी स्पीकर

झिरवल उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक हैं। बताया जा रहा है कि वे एकनाथ शिंदे सरकार की तरफ से धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के फैसले के खिलाफ हैं। वे अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। नरहरी झिरवल धनगर समुदाय द्वारा आदिवासी समुदाय के आरक्षण में घुसपैठ को रोकने के लिए एक मजबूत रुख अपना रहे हैं। धनगर समाज को आदिवासी कोटे में आरक्षण ना मिले और पेसा कानून के तहत नौकरी भर्ती की मांग को लेकर विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement


Advertisement
×