For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Bageshwar News: भागवत कथा श्रवण से बुराई का नाश—रमेश दास

05:15 PM Jun 02, 2022 IST | CNE DESK
bageshwar news  भागवत कथा श्रवण से बुराई का नाश—रमेश दास
Advertisement

—गागरीगोल में भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के विकासखण्ड गरुड़ के अंतर्गत दिव्येश्वर मंदिर गागरीगोल में सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा प्रारम्भ हो गयी है। कथा वाचक श्री श्री 108 रमेश दास महाराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से ही बुराई का नाश होता है।

Advertisement
Advertisement

ब्रह्मलीन महंत 1008 देवनारायण गिरी (सूरदास महाराज ) महाराज की प्रेरणा से दिव्येश्वर मंदिर गागरीगोल में भागवत कथा शुरू हो गयी है। कथा वाचक व्यास श्री श्री 108 महंत रमेश दास ने बताया कि आधुनिक समाज में मनुष्य पुराणों के माध्यम से जीवन को सरस एवं सुखमय बना सकता है, क्योंकि पुराण व वेद उपनिषद ही व्यक्ति तो सन्मार्ग की ओर ले जाते है। उन्होंने कहा कि गोकर्ण जी महाराज ने चिंता और व्यथा से युक्त पिता को जीवन का वास्तविक सत्य बताकर उनका जीवन को धन्य किया। इसलिए भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य पुण्यफल प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि आज समाज में बुराई व व्यभिचार चरम पर है। ऐसे में कथा श्रवण करने से उनका ह्रदय भी परिवर्तित होता है। इसलिए लोगो को भक्तिमार्ग की ओर भी चलना चाहिए।

Advertisement

इस दौरान यजमान भगवती पाठक भुवन चन्द्र पाठक, महंत भगीरथ गिरी, शांति पाठक, चन्द्रप्रभा पाठक, प्रदीप पाठक, महेश चंद्र, रघुवर दत्त, धाम सिंह, पुष्कर भरड़ा, धीरज जोशी, देवकी नंदन पांडेय, ख्याली दत्त पाठक आदि श्रद्धालू भक्त मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement