देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम
मुंबई | देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने मराठी में शपथ ली। फडणवीस के बाद एकनाथ शिंदे और NCP नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। एकनाथ शिंदे ने शपथ से पहले बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे का नाम लिया। पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया। नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों का ऐलान बाद में होगा। अजित पवार छठी बार डिप्टी सीएम बने है।
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत 200 VIPs कार्यक्रम में मौजूद हैं।
महायुति ने 230, MVA ने 46 सीटें जीतीं
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को रिजल्ट आया। महायुति को 230 सीटें मिलीं। इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते। वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं। MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली। बहुमत का आंकड़ा 145 है।
रुद्रपुर : ऑनलाइन गेम खेलने से कर्ज में डूबे छात्र ने खाया जहर, अस्पताल में मौत
Advertisement
Uttarakhand : दो बेटों ने की पिता की हत्या, फिर शव को भी जला दिया
Advertisement
जमीन के लालच में हैवान बने दो भाई; मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला