For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: जनपद में देवेन्द्र पींचा (आईपीएस) ने संभाली पुलिस की कमान

07:48 PM Jan 08, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  जनपद में देवेन्द्र पींचा  आईपीएस  ने संभाली पुलिस की कमान
Advertisement

👉 नवांतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यालयों का निरीक्षण
👉 अल्मोड़ा को नशामुक्त व अपराध मुक्त बनाने पर रहेगा मुख्य फोकस

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा (आईपीएस) ने आज यहां अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने पुलिस कार्यालय व पुलिस के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। बाद में पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा कि अल्मोड़ा को नशामुक्त व अपराध मुक्त बनाने पर विशेष फोकस रहेगा और यह काम टीम वर्क से होगा।

Advertisement

नव नियुक्त एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आज कार्यालय में पहुंचकर गार्द की सलामी ग्रहण करने के बाद पदभार संभाला। मालूम हो कि श्री पींचा एसएसपी अल्मोड़ा का पदभार संभालने से पूर्व पुलिस अधीक्षक चम्पावत, एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और साफ—सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों व शाखाओं में तैनात कार्मिकों से उनके कार्यों की जानकारी ली। साथ ही मेहनत व लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्य व्यवहार बनाने, उनकी हरसंभव सहायता करने और सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।

तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज व युवाओं को नशे से बचाना एवं नशे के जाल में फंसे युवाओं की काउंसलिंग कराकर उनको नशे की गिरफ्त से बाहर लाकर समाज की मुख्य धारा जोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था, साईबर अपराध, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित में कार्य कर अल्मोड़ा पुलिस की छवि को अधिक बेहतर बनाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को टीम वर्क से अंजाम दिया जाएगा, ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त हों।

Advertisement

Advertisement