EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: नवरात्र शुरु होते ही भक्तों की भीड़ से घिरे देवी मंदिर

05:22 PM Oct 03, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ मां के जयकारे गुंजायमान, भजन—कीर्तन, शैलपुत्री देवी की पूजा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पहली नवरात्रि को जनपद के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। नगर के चंडिका, कोट भ्रामरी मंदिर कालिका मन्दिर कांडा, भद्रकाली मन्दिर, नंदा देवी मंदिर दोफाड़, शिखर मन्दिर में नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ गई। सुबह से ही मां के भक्त जयकारे के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर पुरोहितों से पाठ कराया। इस मौके पर भक्तों ने शैलपुत्री देवी की पूजा की और मां से मंन्नत मांगी।

Advertisement

नगर के नुमाईश खेत मैदान में नगर पूजा कमेटी व दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा देवी पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 9 दिनों तक देवी पूजा एवं अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसका शुभारम्भ विधायक पार्वती दास ने किया।

Advertisement

इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। मंदिर के पुजारी और पुरोहित राजेंद्र प्रसाद तिवारी, चंद्रशेखर त्रिपाठी, पप्पू तिवारी, मोहन चंद्र पांडे आदि ने भक्तों की पूजा संपन्न कराई। सुबह से ही भक्तगणों ने मां को नारियल व चुनरी चढ़ाई। दिनभर कोट मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। इसके अलावा बैजनाथ मंदिर, चक्रव्रतेश्वर मंदिर, दिव्येवशर मन्दिर, शीतला देवी मंदिर समेत क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ भाड़ रही।

Advertisement

Related News