अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के ध्रुव नेगी ने जीता कांस्य पदक
सीएनई रिपोर्टर। APACS कजाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला (06 – 10 अक्टूबर), 2023 में शटलर ध्रुव नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पुरुष एकल वर्ग में ध्रुव नेगी ने अपने पहले सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।
APACS Kazakhstan International Series 2023 : ध्रुव नेगी को सेमीफानल में कनाडा के ज़ियाओ डोंग शेंग से कडे मुकाबलें में 21-15, 16-21, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा । ध्रुव ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में मलेशिया के सी ज़ी लोक को 21-14, 21-10 , तथा प्री क्वार्टर मुकाबल में अपने देश के हर्ष अरोरा को 21-18, 21-13 से हराया। ध्रुव नेगी प्रकाश पादुकोण अकादमी में अपने कोच प्रकाश पादुकोन, विमल कुमार, डी के सेन और लोकेश नेगी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
ध्रुव नेगी के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उक्त जानकारी उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने दी है।
खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन, वॉलीबॉल में न्याय पंचायत खत्याड़ी प्रथम