For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: 'दीदी भुलि हाथ लगाल, उत्तराखंडक हौल अमृतकाल'

08:43 PM Jan 04, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   दीदी भुलि हाथ लगाल  उत्तराखंडक हौल अमृतकाल
Advertisement

👉 जिले में इस बार यही होगी आजीविका महोत्सव की थीम
👉 सीएम पहुंचेंगे, डीएम ने बैठक लेकर दिए जरूरी निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इस वर्ष जिले में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने जा रहे आजीविका महोत्सव की थीम 'दीदी भुलि हाथ लगाल, उत्तराखंडक हौल अमृतकाल' होगी। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे। ​आजीविका महोत्सव में तैयारियों के सिलसिले में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने महोत्सव में सीएम के शामिल होने तथा तमाम योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण होने और उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को सम्मानित किए जाने की जानकारी दी।

Advertisement

जिलाधिकारी तोमर ने कहा कि आजीविका महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री का रोड शो कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिये सभी आधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण लगन से करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचें। जिलाधिकारी ने वाहन व्यवस्था, खान-पान, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा इस महोत्सव के दौरान विभागीय योजनाओं के स्टॉल लगाये जाने हैं, वे विभाग सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि महोत्सव में आने वाले लोगों को लाने-ले जाने की व्यवस्था के लिये खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि तीन दिन के भीतर महोत्सव के कार्यों का लेआउट बनाकर प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर जयवर्द्वन शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी जगत मोहन जोशी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement