खाली प्लॉट पर बगैर अनुमति खुदाई, बगल का मकान भरभरा कर गिरा
📌 बिल्डर मौके से फरार, जेसीबी जब्त
सीएनई डेस्क। बगैर इजाजत एक बिल्डर द्वारा खाली प्लाट पर जेसीबी द्वारा खुदाई के दौरान बगल वाला भवन भरभरा का गिर पड़ा। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, बिल्डर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जेसीबी को जब्त कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला ऋषिकेश का है। यहां एम्स रोड पर एलआईसी भवन के ठीक सामने जेसीबी से एक खाली प्लॉट पर खुदाई की जा रही थी। जिसकी कोई परमिशन भी बिल्डर द्वारा नहीं ली गई थी। आरोप है कि वह बगल वाले भवन से सटकर खुदाई करवा रहा था। भवन स्वामी के कई बार कहने के बावजूद वह नहीं माना। इस बीच खुदाई के दौरान घर का लिंटर और दीवार भरभरा कर गिर पड़े। नीचे तल पर मौजूद दुकान में तीन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
चार दिन से लगातार चल रही थी खुदाई
प्रभावित भवन स्वामी ने बताया कि यह काम बिल्डर लगभग चार दिन से करा रहा था। उन्होंने खुदाई करने वालों को बताया था कि जेसीबी उनकी दीवार की नींव को भी धीरे-धीरे खोद रही है, जिससे दुकान को खतरा पैदा हो गया है। फिर भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण उनकी दुकान की दीवार और लिंटर अचानक गिर पड़े।
बाल—बाल बची जान
संतोष की बता तो यह रही कि जब भवन गिरा तब वहां मौजूल लोग दुकान से बाहर निकल गए। साथ ही दुकान में फंसे दो बच्चों को भी तत्काल बाहर निकाल लिया गया। यदि जरा भी देर होती तो परिणाम भयानक हो सकता था।
चालक हिरासत में
पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया गया है। दुकान संचालक ने लिखित रूप से शिकायत देकर खुदान करने वालों से मुआवजा दिलाने की मांग की है। बताया जा रहा है की प्लॉट में जेसीबी से खुदान बिना परमिशन के किया जा रहा था
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी : एसडीएम
ऋषिकेश उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि भवन गिरने का मामला संज्ञान में आया है। इसको लेकर टीम भेजकर जांच करवाई जायेगी। वहीं बेसमेंट खोदने की अनुमति देने की बात पर उन्होंने कहा की मेरे द्वारा फिलहाल ऐसी कोई परमीशन किसी को भी नहीं दी गई है।