बागेश्वर: स्वास्थ्य व्यवस्था से असंतुष्ट कांग्रेस ने सरकार का ध्यान खींचा
✍️ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद की स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मुखर है। पार्टी ने कई समस्याओं की ओर ध्यान खींचते हुए प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद से चिकित्सा विभाग में स्थानांतरित चिकित्सकों को बिना प्रतिस्थानी कार्यमुक्त नहीं करने, जिला चिकित्सालय में कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने, जिला चिकित्सालय में तीन अलग—अलग पर्ची काउंटर खोलने की मांग उठाई है।
मालूम हो कि गत रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने पत्रकार वार्ता में चिकित्सकों के स्थानांतरण में दिए गए तर्कों को तथ्यहीन बताया था और प्रतिस्थानी के बिना डाक्टरों को कार्यमुक्त नहीं करने की मांग उठाई थी। मगर बगैर प्रतिस्थानी के डॉक्टरों को कार्यमुक्त भी कर दिया है। जिससे आक्रोश बढ़ गया है। अब श्री डसीला ने कहा है कि मनमानी करके सरकार ने यहां की जनता को आपदाकाल में मझधार में छोड़ दिया है। पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि जिले में सिटी स्कैन मशीन तो लगा दी, लेकिन न्यूरो सर्जन की तैनाती आज तक नहीं हुई है। कार्डियोलॉजिस्ट तक नहीं है। इस कारण गत दिनों कांडा की एक महिला को एयर एंबुलेंस से हल्द्वानी भेजा गया। जिले में स्थापित ब्लड बैंक में ब्लड की हमेशा कमी बनी रहती है। रेडक्रॉस समेत अन्य संगठन रक्तदान कर लोगों की जान बचा रहे हैं। सभी जिलों से डॉक्टरों के तबादले हुए, लेकिन चंपावत से एक भी डॉक्टर इधर-उधर नहीं हुआ। उनका आरोप है कि एक प्रदेश में दो कानून चल रहे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेंद्र परिहार, कुंदन गोस्वामी, अर्जुन भट्ट, पंकज उपाध्याय आदि मौजूद थे।