अल्मोड़ा: चुनावी संबंधी व्यवस्थाएं देखने द्वाराहाट पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी
✍🏽 सभी व्यवस्थाएं ससमय चाक—चौबंद रहें: विनीत तोमर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा सामान्य चुनाव—2024 की तैयारियों के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने द्वाराहाट पहुंचकर चुनाव संबंधी व्यवस्थाएं देखी और द्वाराहाट के सहायक रिटर्निंग अधिकारी से विविध जानकारी प्राप्त की और उन्हें जरुरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज पहुंचकर विधानसभा द्वाराहाट, सल्ट तथा रानीखेत के लिए बने स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम आदि की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मालूम हो कि सल्ट, द्वाराहाट तथा रानीखेत विधानसभा के पोलिंग बूथों के लिए मतदान पार्टियां यहीं से रवाना होनी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही वहां सीसीटीवी व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। पोलिंग पार्टियों, कार्मिकों की रहने की व्यवस्था, सीसीटीवी, सुरक्षा, वाहनों के रुकने की व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त कर संबंधितों को निर्देश दिए कि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को सारी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उप जिलाधिकारी सुनील राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, थाना प्रभारी अवनीश कुमार सहित पीडब्लूडी, जल संस्थान, विद्युत, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।