बागेश्वर: जिला अस्पताल के डाक्टर्स नाराज, सांकेतिक धरना
👉 सीएचसी बैजनाथ के चिकित्सक के साथ अभद्रता का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सीएचसी बैजनाथ में डॉ. गुप्ता के साथ हुई अभद्रता पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे नाराज डॉक्टरों ने सांकेतिक धरना दिया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिला चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. गिरीजा शंकर जोशी के नेतृत्व में डॉक्टर सोमवार को जिला अस्प्ताल प्रांगण में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और सांकेतिक धरना दिया। यहां हुई सभा में डॉ. जोशी ने कहा कि गत दिनों सीएचसी बैजनाथ में कुछ अराजक तत्वों ने अस्पताल के जन औषधि केंद्र को जबरन बंद कर दिया। अंदर डॉक्टर गुप्ता के साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई प्रशासन की ओर से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग डॉक्टरों को जबरन बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो ओपीडी का भी बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रीमा उपाध्याय, डॉ. गायंत्री पांगती, डॉ. अजय मोहन शर्मा, डॉ.चंद्र मोहन भेसोड़ा, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. देवी प्रसाद शुक्ला, डॉ. भावना, डॉ. साक्षी गर्ग, डॉ. मोनिका पूरी आदि मौजूद रहे।