EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: क्षेत्रीय विधायक के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे जिलाधिकारी आशीष

03:30 PM Sep 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अतिवृष्टि से सार्वजनिक, निजी व सरकारी सम्पत्तियों को हुई क्षति का जायजा​​ लिया
✍️ अफसरों को जरुरी कार्यवाही के निर्देेश, जल्द बाधित सड़कों में सुचारु हो आवागमन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। मानसून अवधि में अतिवृष्टि से सड़क मार्ग के साथ ही सार्वजनिक, निजी और सरकारी परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि बन्द सड़क मार्ग को सुचारू करने के लिए मजदूरों एवं मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाएं और जल्द आवगामन सुचारू कराएं।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कर्मी और हरसिंघाबगड़ सड़क मार्ग पर हुए भूस्खलन का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंताओं को अवरूद्ध सड़क मार्ग को सुचारू करने के लिए समय निर्धारित कर दो दिन के भीतर सड़क मार्ग हर हाल में सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के प्रभावी रोकथाम के लिए तात्कालिक व दीर्घकालिक प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की आवगामन की समस्याओं को देखते हुए सड़क मार्ग को खोलने के लिए बड़ी मशीनों को मंगाया गया है। ताकि मलबा को तेजी के साथ हटाया जा सके। पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग को खोलने में दिक्कत आ रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भूस्खलन की निगरानी के लिए वाचर लगाने को कहा गया है।

Advertisement

इससे पहले कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने संयुक्त रूप से कपकोट विकासखंड अन्तर्गत केदारेश्वर मैदान में 98.33 लाख की लागत से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों व 45 लाख की धनराशि से बनने वाले चिल्ड्रन पार्क के कार्यों का भूमि पूजन किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ सुरक्षा संबंधी व अन्य कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं विधायक सुरेश गड़िया ने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने की बात करते हुए कहा कि अधिकारियों की कार्यों के गुणवत्ता के प्रति जवाबदेही है। कार्यों में समयबद्धता का ध्यान रखा जाय,ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान एसडीएम अनुराग आर्या, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अमित पटेल, पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News