For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती, जिलाधिकारी ने दिए व्यवस्थाओं के निर्देश

01:39 PM Nov 19, 2024 IST | CNE DESK
पिथौरागढ़ में सेना भर्ती  जिलाधिकारी ने दिए व्यवस्थाओं के निर्देश
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

पिथौरागढ़ | जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद में 20 नवंबर से 23 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्ती (टीए) शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु सोमवार देर सायं कलेक्ट सभागार में पुलिस, परिवहन, पूर्ति, नगर पालिका, जिला पंचायत, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, रोडवेज के साथ बैठक करते हुए बाहर से भर्ती में सम्मिलित होने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, संबंधित को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने कहा बाहर से आने वाले युवा जो भर्ती में शामिल होने जनपद पिथौरागढ़ में आ रहे हैं उन्हें यातायात, यात्री विश्राम, भोजन व्यवस्था आदि सभी की व्यवस्थाएं सुलभ हो इस पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा एवं मंथन किया गया ताकि किसी बात की परेशानी का सामना युवाओं को ना करना पड़े। उन्होंने टैक्सी यूनियन, रोडवेज एवं कैमू बस सेवा के सभी यातायात सचालकों को निर्देश दिये है कि यातायात से संबंधित कोई समस्या ना हो पूर्व में ही प्लानिंग बना ले। उन्होंने कहा कि वाहनों में ओवरलोडिंग ना हो इस पर विशेष ध्यान रखे, जिसके लिए एआरटीओ को निरंतर वाहनों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

पूर्ति विभाग को सस्ते दर पर भोजन आदि व्यवस्था, जिला पंचायत नगर पालिका को रैन बसेरा, निकटवर्ती विद्यालय एवं नगर पालिका बारात घर में रहने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए एवं ठंड से बचने के लिए अलाव की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने एवं सार्वजनिक शौचालय के साथ ही अस्थाई शौचालय बनाने, एवं संबंधित समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी देने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को सभी व्यवस्थाओं की निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल एवं संबंधित अधिकारी एवं संबंधित व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×