बागेश्वर: राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में जिले के खिलाड़ियों ने जमाई धाक
👉 एक स्वर्ण समेत 13 पदक जीत, अंडर—17 बालक वर्ग को चैंपियनशिप
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के खिलाड़ी ताइक्वांडो के साथ ही बॉक्सिंग में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण के साथ 13 पदक जीते। एक स्वर्ण के समेत सात पदक जीतकर अंडर-17 बालक वर्ग की टीम ने चैंपियनशिप अपने नाम की।
हरिद्वार में आयोजित खेल महाकुंभ में बागेश्वर के बॉक्सरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हरिद्वार में 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित खेल महाकुंभ के अंडर-17 आयु वर्ग में तुषार ने 50 से 52 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पद जीता। 46-48 किग्रा में हिमांशु, 50-52 किग्रा में शिवम सिंह, 54-57 किग्रा में निखिल कोरंगा, 57-63 किग्रा में रितिक कुमार और 48-50 किग्रा भार वर्ग में कमल गढि़या ने रजत पदक जीते। 48-50 किग्रा में अभिषेक चंद्र को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
अंडर-17 बालिका वर्ग में कृष्णा बघरी ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 बालिका वर्ग के 48-50 किग्रा में रोशनी आर्या और 40-42 किग्रा में गरिमा ने रजत पदक जीते। 44-46 किग्रा में भूमिका गढि़या और 36-38 में सृष्टि भट्ट ने कांस्य पदक अपने नाम किए। बालक वर्ग के 48-50 किग्रा भार वर्ग में मयंक पंत ने कांस्य पदक अपने नाम किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, रविंद्र कोहली, कोच तनुज कुमार और खेल प्रशिक्षक गणेश धपोला ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामाएं दी हैं।