बागेश्वर: जिले स्वीप टीम के स्टाल ने लूटी वाहवाही
👉 देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शानदार प्रदर्शन
👉 राज्यपाल व राज्य चुनाव आयुक्त ने सराहना की
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले की स्वीप टीम की ओर से लगाए गए स्टॉल को काफी सराहना मिली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह व राज्य चुनाव आयुक्त वी षणमुगम ने काफी सराहना की। मतदाता दिवस में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम लौट आई है। उन्हें मिली प्रसंसा से टीम भी उत्साहित है।
राज्य मतदाता दिवस के लिए स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडेय के निर्देशन में स्वीप टीम की कला समन्वयक राजेश्वरी कार्की ने ऐपण कला में न्यूत पत्र और जागरूकता सामग्री तैयार की थी। हरीश राम और डॉ. हरीश दफौटी ने बगेट और काष्ठ शिल्प के निर्वाचन लोगो और खिलौने तैयार किए थे। जिन्हें बनाने में हिमांशु चौबे, आरपी कांडपाल, कन्हैया वर्मा ने सहयोग दिया। सभी सामग्रियों के ग्राफिक मिलिंद बिष्ट ने तैयार किए थे।
सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला के नेतृत्व में देहरादून में राज्यपाल और मुख्य चुनाव आयुक्त को आमंत्रण पत्र न्यूत और लोगो भेंट किए गए। सुरेश खोलिया ने कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया। सहायक नोडल चंदोला ने बताया कि राज्यपाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की सराहना से टीम उत्साहित है। टीम में ललित मोहन जोशी भी शामिल थे।