खीनापानी : जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी पहुंचे जसुली देवी धर्मशाला
विभागीय टीम के साथ किया निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल अतुल भंडारी आज विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ खीनापानी स्थित जसुली देवी धर्मशाला पहुंचे। यहां टीम द्वारा धर्मशाला का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी का कहना है कि जसुली देवी की धर्मशालाएं उत्तराखंड में पुराने व्यापारिक मार्ग पर स्थित हैं। भवाली-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर खीनापानी में बनी इस धर्मशाला का सौंदर्यीकरण का काम पर्यटन विभाग कर रहा है। बता दें कि सरकार ने कुमाऊं की महान दानवीर महिला स्व.जसुली दताल (शौक्याणी) की धर्मशालाओं को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। जिस कारण इस दिशा में संबंधित विभागों द्वारा पर्यटन विभाग की अगुवाई में कई दूरगामी योजनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी शर्मा, जिला विकास प्राधिकरण के सुधांशु, एई लोनिवि किशोर कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश नैनवाल, एडवोकेट प्रेरणा नैनवाल, आशुतोष तिवारी, पीएस डालाकोटी, प्रदीप अवस्थी आदि मौजूद रहे।