For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : शोभायात्रा के चलते कल शुक्रवार को लागू रहेगा यातायात डायवर्जन प्लान

04:13 PM Nov 21, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   शोभायात्रा के चलते कल शुक्रवार को लागू रहेगा यातायात डायवर्जन प्लान
सांकेतिक तस्वीर

Haldwani News | हल्द्वानी में शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसके मद्देनजर शहर में यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। इस दिन शहर के विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके कारण कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यह डायवर्जन प्लान कलश यात्रा की शुरुआत से लेकर यात्रा समाप्ति तक लागू रहेगा। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे डायवर्टेड मार्गों का पालन करें और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रशासन से सहयोग करें।

जब कलश यात्रा गोल्जू मंदिर हीरानगर से जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी तब :

1- कैंसर अस्पताल/लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड को आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कैंसर अस्पताल/लाइफलाइन तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

Advertisement

2- जेल रोड तिराहा से हीरानगर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे मुखानी चौक व अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर जाएंगे। कलश यात्रा के दौरान लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर व जेल रोड तिराहा से लाइफलाइन तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

जब शोभा यात्रा जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा तक रोड के विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब :

1- कालाढूंगी तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे ओके होटल रोडवेज की ओर जाएंगे।

2- जब कलश यात्रा जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा के मध्य रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

3- जब कलश यात्रा कालाढूंगी तिराहा से अग्रसेन चौक (सिटी चौक) की ओर विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब बरेली रोड/ रामपुर रोड से आने आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सिंधी चौराहा/ सिटी चौराहा से 20 मीटर पहले रोका जाएगा।

जब शोभा यात्रा अग्रसेन चौक से बाजार क्षेत्र में प्रवेश करेगी तब :

1- सिंधी चौराहा/सिटी चौराहा से बाजार क्षेत्र की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

2- ओके होटल तिराहा व कालाढूंगी तिराहा से बाजार क्षेत्र की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

3- भारद्वाज तिराहा/गोलापुल से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Advertisement


Advertisement
×