EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

DM Anuradha Paul ने किया डामरीकरण का निरीक्षण, लिए सैंपल

06:27 PM Oct 27, 2023 IST | CNE DESK
DM Anuradha Paul ने किया डामरीकरण का निरीक्षण
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल (DM Anuradha Paul) ने बीआरओ द्वारा बागेश्वर-पिंडारी मोटर मार्ग में किए जा रहे डामरीकरण का निरीक्षण किया। साथ ही किये जा रहे डामरीकरण का सैम्पल लेकर जांच को भेजा।

Advertisement

DM Anuradha Paul arrived for inspection

उन्होंने कहा कि डामरीकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़क में पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त सड़कें बनाना प्रदेश सरकार का उददेश्य है, जिसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।

Advertisement

बालीघाट से शामा तक डामरीकरण का निरीक्षण

जिलाधिकारी अनुराधा पाल (DM Anuradha Paul) ने बालीघाट से शामा तक चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डामरीकरण का कार्य समय पर पूर्ण किया जाये। इसमें सभी तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखा जाय। कहा कि डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान विशेष रूप से रखा जाय, ताकि इसका लाभ लंबे समय तक जनता को मिले।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों के सुधारीकरण व उन्हें सुगम बनाने के लिए कृतसंकल्प है। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोनिवि से अन्य सड़कों की स्थिति व कार्यों की जानकारी ली तथा सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने मार्ग में किए जा रहे डामरीकरण की चौड़ाई भी नपवाई तथा मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण का सैंपल लेते हुए इसके जांच के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लोनिवि भुवन जोशी, जेई बीआरओ एके भाष्कर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Asphalting in Bageshwar-Pindari motor roadBageshwar newsDM Anuradha PalInspection of asphaltingडामरीकरण का निरीक्षणडीएम अनुराधा पालबागेश्वर समाचारबागेश्वर-पिंडारी मोटर मार्ग में डामरीकरण

Related News