बागेश्वर: पेयजल किल्लत देख डीएम अनुराधा का सख्त रुख
✍🏻 जल महकमे की बैठक ली, हर हाल में पेयजलापूर्ति करने के आदेश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बागेश्वर नगर सहित मंडलसेरा, कौसानी व गरूड़ के कस्बों में पेयजल किल्लत को गंभीरता से लिया है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए मण्डलसेरा व अन्य कस्बों और गांवों, जहां पेयजल की किल्लत है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था से तत्काल पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही ग्रामीणों की पानी की समस्याओं को लेकर आ रही शिकायतों पर भी तत्काल संज्ञान लेकर समाधान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंडल सेरा में पम्पिंग योजना का कार्य भी जल्द पूरा किया जाय ताकि वहां के लोगों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिन गांव में जल स्रोत सुख गए है या पानी कम हुआ है उन्हें चिन्हित करते हुए वहां दीर्घकालिक योजना प्रस्तावित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी बढ़ने से पानी की खपत बढ़ जाती है। इसलिए जिन कस्बों,गांव में पानी की समस्याएं उजागर हुई है वहां टेंकर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल सेरा में दो टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। कौसानी में किसानों द्वारा पेयजल स्रोत से सिंचाई के लिए पानी का उपयोग किया जा रहा है,लेकिन आपूर्ति पर्याप्त है। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम विपीन कुमार,आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।