For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर ब्रेकिंग: महिला के लिए डीएम ने मांगी एयर एंबुलेंस, उपचार को भेजा हायर सेंटर

05:35 PM Aug 17, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर ब्रेकिंग  महिला के लिए डीएम ने मांगी एयर एंबुलेंस  उपचार को भेजा हायर सेंटर
Advertisement

✍️ हृदयाघात से पीड़ित ग्रामीण महिला के लिए संकटमोचक बनीं डीएम
✍️ परिजनों के अनुरोध में नागरिक उड्डयन विभाग से मंगाई एयर एंबुलेंस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की कांडा तहसील के भाकड़पंत ​में एक महिला की शुक्रवार को हार्ट संबंधी समस्या बढ़ गई। परिजन उन्हें सीएचसी कांडा ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से परिजनों ने जिलाधिकारी से एयर एंबुलेंस की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने नागरिक उड्डयन विभाग से संपर्क किया। एयर एंबुलेंस की मांग की, लेकिन मौसम खराब होने के कारण सेवा नहीं मिल पाई। शनिवार की सुबह मरीज को एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी रेफर किया गया। जहां सीएचसी में उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

जिलाधिकारी अनुराधा पाल एक मरीज के लिए फरिश्ता बनीं। दरअसल, 54 वर्षीया पुष्पा देवी निवासी भाकडपंत को शुक्रवार देर शाम को अचानक सीने में दर्द एवं उल्टी होने लगी थी। आनन-फानन में परिजनों द्वारा पुष्पा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा पुष्पा देवी का प्राथमिक उपचार के बाद ह्रदयघात की समस्या को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर करने की सलाह दी। पुष्पा देवी के परिजनों ने जिलाधिकारी से एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने का निवेदन किया गया। डीएम ने मरीज की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एयर लिफ्ट कराने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन विभाग को संपर्क किया। एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा देर शाम खराब मौसम को देखते हुए एयर एंबुलेंस भेजने से मना कर दिया।

मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें सीएचसी कांडा से जिला अस्पताल बागेश्वर लाया गया। शनिवार सुबह मौसम साफ होते ही नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा एयर एंबुलेंस को बागेश्वर भेज दिया। एंबुलेंस को बीडी पांडेंय कैंपस हेलीपैड पर उतारा गया। जहां से मरीज और उनके परिजन सहित हायर सेंटर सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। वर्तमान में मरीज आईसीयू में भर्ती है। जिलाधिकारी ने सीएमओ बागेश्वर को सीएमओ नैनीताल से समन्वय स्थापित कर मरीज का उचित उपचार व देखभाल संबंधी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। एयर एंबुलेंस भेजने पर परिजनों द्वारा जिलाधिकारी का आभार जताया है।

Advertisement


Advertisement
×