For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: डीएम ने किया जटायु मशीन का शुभारंभ

05:21 PM Sep 03, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  डीएम ने किया जटायु मशीन का शुभारंभ
Advertisement

कपकोट। बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को नगर पंचायत कपकोट में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता मशीन (जटायु) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर नगर स्वच्छ रहेगा, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण मित्रों को कूड़ा उठाने में आसानी होगी। जिलाधिकारी ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इसके सफल प्रयोग के बाद अन्य निकायों में जटायु मशीन को प्रयोग में लाने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने शराब की दुकानों में मिल रही ओवररेट की शिकायत पर भराड़ी बाजार स्थित विदेशी मदिरा दुकान का औचक निरीक्षण किया। सीसी टीवी कैमरे और स्टॉक रजिस्टरों के साथ ही अन्य पंजिकाओं को देखा। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग कतई न हो तथा दुकान के बाहर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा होनी चाहिए, रेट लिस्ट और ओवर रेट को लेकर उपजिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी नियमित रूप से शराब दुकानों का निरीक्षण करते रहें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, ईओ नवीन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी हरीश आर्या उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement


















×