अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव के मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
07:22 PM Jan 07, 2025 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संपादन को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने नगर निगम के चुनाव के लिए मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल हॉल समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारियों को कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण हों। व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य संपादित करें। यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।