EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: जिला अस्पताल के लिए चयनित भूमि का डीएम ने किया निरीक्षण

04:55 PM Oct 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करें: आशीष भटगांई
✍️ खेल स्टेडियम के लिए चयनित भूमि भी देखी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला अस्पताल के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण से पूर्व जो अवशेष औपचारिकताएं शेष रह गई हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने खोली में ही बनने वाले खेल स्टेडियम व क्रिटिकल केयर ब्लाक के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने खोली में बनने वाले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के आसपास जो भूमि हस्तांतरित या अधिग्रहित की जानी है उस पर तेजी से कार्य करें ताकि शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। सीएमओ डा.कुमार आदित्य तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा खोली में 200 बेड का जिला अस्पताल प्रस्तावित है जिसको शासन से मंजूरी मिल चुकी है। बताया कि यहां पर अस्पताल के अलावा 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लाक बनाया जाना भी प्रस्तावित है। कहा कि चिकित्सालय का मानचित्र तैयार करने में आने वाले समय की जनसंख्या व मरीजों की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा गया है। परिसर में वाहन पार्किंग, अग्नि सुरक्षा, एंबुलेंस गैराज का भी ख्याल रखते हुए प्रस्ताव बनाया गया है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल को लेकर शेष औपचारिकताओं की शीघ्र पूर्ति करते हुए आवश्यकतानुसार शासन से धन की मांग करें,ताकि शीघ्र कार्य प्रारंभ किया का सके। जिलाधिकारी ने खोली में ही बन रहे खेल स्टेडियम के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मोनिका, ब्रिटकुल के अधिकारी मंजीत देशवाल,तहसीलदार दलीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related News