For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: पुल व पार्किंग निर्माण की धीमी गति देख अफसरों को डीएम की फटकार

07:48 PM Nov 29, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  पुल व पार्किंग निर्माण की धीमी गति देख अफसरों को डीएम की फटकार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोराग मोटर पुल की धीमी प्रगति एवं गरुड़ में पांच मंजिला वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। सोराग मोटर पुल के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने एवं गरुड़ पार्किंग का कार्य शुरू करने के सख्त निर्देश दिए।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने वाप्कोस व ब्रिडकुल के अंर्तगत निर्माणाधीन मोटर पुलों एवं वाहन पार्किंगों की समीक्षा की। सोराग मोटर पुल की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कार्य की चाल बाधित नहीं हो, इसके लिए मोटर पुल निर्माण में लगने वाली सभी प्रकार की सामाग्री हिमपात से पहले पहुंचा दें। निर्माण कार्य में लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोरबलड़ा में निर्माणाधीन मोटर पुल का कार्य गुणवत्ता, समयबद्धता व पारदर्शिता के साथ ही युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गरुड़ (पाये) में 22 करोड़ की लागत से बनने वाली बहुमंजिला वाहन पार्किंग का कार्य शुरू नहीं कराने पर एई ब्रिडकुल को सख्त हिदायत दी। अविलंब काम शुरू कराना के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को लाभ मिल सके। इस अमवसर पर अधिशासी अभियंता विशन लाल, मंजीत देशवाल आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement


Advertisement
×