सुयालबाड़ी : भ्रमण पर पहुंची डीएम वंदना सिंह, जन समस्याओं का लिया जायजा
📌 अधिकारियों को जारी किए कड़े आदेश
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने सुयालबाड़ी, मौना, ल्वेशाल आदि क्षेत्र का भ्रमण कर जन समस्याओं का जायजा लिया। आम जनता से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से उन्हें जरूर अवगत करायें, ताकि वह अधीनस्थों को दिशा—निर्देश जारी कर सकें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भी लगातार क्षेत्र भ्रमण पर रहने के आदेश दिए।
डीएम वंदना सिंह ने सुयालबाड़ी क्षेत्र में जन समस्याओं को सुना। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मदन सुयाल व घनश्याम सुयाल ने डीएम को बताया कि सीएचसी सुयालबाड़ी में डेंटल मशीन तो आ चुकी है, लेकिन टेक्नीशियन नहीं है। वही हाल एक्स—रे मशीन का है, जिसको चलाने वाला कोई नहीं है। पशु चिकित्सालय में भी एक भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई है।
एनएच भूमि—प्रभवितों को दिलायें मुआवजा
ग्रामीणों ने एनएच की समस्याओं को भी डीएम के समक्ष रखा। कहा कि मुआवजा आज की तारीख तक बहुत से भूमि—प्रभावितों को नहीं मिल पाया है। घनश्याम सुयाल ने कहा कि सीएचसी सुयालबाड़ी में जो मंगल व शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाएं मिलती थीं, वह अब नहीं मिल पा रही हैं। पहले उनका इन वारों में शूगर चेक किया जाता रहा है। जिस पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने डॉ सत्यवीर सिंह से इस बावत जानकारी मांगी।
सही तरीके से चल रही ओपीडी, जांच सुविधा उपलब्ध
डॉ सत्यवीर ने डीएम को बताया कि अब यहां जांच की सुविधा उपलब्ध हो चुकी हैं और सभी नि:शुल्क हैं। ओ.पी.डी. भी सही तरीके से चल रही है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि इसके अलावा भी यदि कोई समस्याएं हैं तो उन्हें जरूर अवगत करायें, ताकि वह मातहत कर्मचारियों को निर्देशत कर सकें। इस मौके पर सीएचसी सुयालबाड़ी के फार्मासिस्ट कमलेश भी मौजूद रहे। डीएम ने एसडीएम से कहा कि वह बराबर क्षेत्र का भ्रमण करते रहें और संबंधित समस्याओं से उन्हें जरूर अवगत करायें।
इस मौके पर डीएम वंदना सिंह के साथ उप जिलाधिकरी कोश्याकुटोली विपिन पंत, एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार आर्य, तहसीलदार नैनीताल मनीषा मरकाना, नायब तहसीलदार कोश्याकुटोली नेहा टम्टा, कानूनगो नरेश असवाल आदि मौजूद रहे।