कौसानी: चिकित्सक पर अभद्र व्यवहार करने व मरीज नहीं देखने का आरोप
✍️ सीएमओ के पास पहुंचे लोग, चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सीएनई रिपोर्टर, कौसानी: बागेश्वर जिलांतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौसानी के चिकित्सक पर रोगियों ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। शिकायत है कि उन्होंने रात पहुंचे मरीज को नहीं देखा और तीमारदारों ने अपने मरीज को बैजनाथ में भर्ती कराया। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य कौसानी सुनीता आर्य के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थली कौसानी के अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक डा. ताहिर सलीम आए दिन मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता को असुविधा हो रही है। 18 अक्टूबर की रात तल्ली नाकुरी निवासी बाली राम की पेशाब बंद हो गई। उन्हें स्वजन रमेश कुमार तथा हरीश प्रसाद गंभीर हालत में अस्पताल लाए। चिकित्सक ने उपचार करने से हाथ खड़े कर दिए। कहा कि यहां कोई उपचार नहीं हो सकता है। अस्पताल में रोगी दर्द से लोटपोट होता रहा। चिकित्सक ने कोई हमदर्दी नहीं दिखाई, तो तीमारदार रात मरीज को 16 किमी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले जाने पर मजबूर हुए। जहां पेशाब की थैली लगाई गई। उसे राहत मिल सकी। उन्होंने प्रकरण की जांच कर आराेपित चिकित्सक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी ने कहा कि प्रकरण की जांच की जाएगी।