EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दिल्ली के हॉस्पिटल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

11:57 AM Oct 03, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

नई दिल्ली | दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित जैतपुर इलाके के नीमा हॉस्पिटल में दो नाबालिगों ने एक 55 साल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। हॉस्पिटल कर्मचारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों की उम्र 16 से 17 साल के बीच थी। उनमें से एक आरोपी का 1 अक्टूबर को पैर के अंगूठे में चोट का इलाज हुआ था। वह बुधवार देर रात एक लड़के के साथ हॉस्पिटल पहुंचा था।

Advertisement

ड्रेसिंग करवाने के बाद केबिन में जाकर फायरिंग की

आरोपी ने अपने अंगूठे की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। ड्रेसिंग हो जाने के बाद नाबालिगों ने कहा कि उन्हें प्रिस्क्रिप्शन चाहिए। उन्होंने डॉ. जावेद से मिलने की बात कही और अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्टर के केबिन में चले गए। कुछ मिनट बाद हॉस्पिटल स्टाफ गजाला परवीन और मो. कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। वे डॉक्टर के केबिन में पहुंचे और देखा कि जावेद अख्तर के सिर से खून बह रहा है। घटना के बाद आरोपी भाग गए।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मामला टारगेट किलिंग का लग रहा है। CCTV फुटेज में दोनों आरोपी हॉस्पिटल से बाहर निकलते दिख रहे हैं। घटना के तुरंत बाद डिस्ट्रिक्ट क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। मामले की जांच की जा रही है।

​AAP ने बढ़ते क्राइम के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया

​​​​​​दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ते क्राइम को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली के LG वीके सक्सेना पर आरोप लगाया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। गैंगस्टर खुलेआम जबरन वसूली, गोलीबारी और हत्याएं कर रहे हैं। केंद्र सरकार और दिल्ली LG अपने काम में फेल हो रहे हैं।'

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'दिल्ली के अंदर गैंगस्टरों का दबदबा बढ़ गया है। 15 दिन पहले ग्रेटर कैलाश के एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिछले 24 घंटे में तीन बड़ी जगहों पर गोलियां चलीं और सभी को रंगदारी के लिए कॉल आए। यहां तक ​​कि आप विधायक संजीव झा और अजय दत्त को भी गैंगस्टरों ने फिरौती की धमकी दी है। जिस जगह पर पिछले दिनों गोलियां चली थीं, वहां उन्हें पिछले 6 महीने से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने FIR भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।'

Advertisement

Related News