बागेश्वर: काली पट्टी बांधकर चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: छह सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के चिकित्सकों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। चिकित्सालय परिसर में हुई सभा में वक्ताओं ने सराकर पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वह लंबे समय से अपने न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार मांगों को पूरा नहीं कर रही है।
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के बैनर तले डॉक्टर जिला अस्पताल में एकत्रित हुए यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि चार वर्षों में वेतनमान ग्रेड पे 5400 से 6600 दिया जाता है इसमें दो साल की पर्वतीय सेवा की शर्त अनिवार्य हो। नौ वर्षों के वेतनमान में शर्त पांच, 13 में सात तथा 20 में नौ साल की शर्त हो। इसके अलावा पद रिक्त होने पर पतिवर्ष दो बार रिक्त पदों के सापेक्ष डीपीसी का प्रावधान सभी विभागों में हो। पर्वतीय क्षेत्रो में तैनात चिकित्सकों को 50 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दुर्गम भत्ते के रूप में दी जाए। सुगम व दुर्गम का निर्धारण हो। मासिक वाहन भत्ता ऐसे सभी अधिकारी व कर्मचारी को मिले जिन्हें राजकीय वाहन आवंटित नहीं है। अधिसंख्य दंत चिकित्सकों का रिक्त पदों के सापेक्ष्ज्ञ समायोजन कराने की मांग प्रमुखता से की। इस आशय का एक ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजा। इस मौके पर डॉ. सीएमएस भैसोड़ा, डॉ. रीमा उपाध्याय, डॉ. मोनिका गोस्वामी आदि मोजूद थे।