For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Ghaziabad से डॉली शर्मा, गुना से यदुवेंद्र सिंह, Congress ने जारी की 8वीं उम्मीदवार सूची

11:45 AM Mar 28, 2024 IST | creativenewsexpress
ghaziabad से डॉली शर्मा  गुना से यदुवेंद्र सिंह  congress ने जारी की 8वीं उम्मीदवार सूची
Advertisement

Congress ने लोकसभा उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है. इसमें Ghaziabad से Dolly Sharma को टिकट दिया गया है और झारखंड के खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है. लिस्ट में सबसे खास नाम यादवेंद्र सिंह का है, जिन्हें मध्य प्रदेश के गुना से टिकट दिया गया है. गुना से ही BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं. सूची में झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के अन्य उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। Congress चुनाव समिति की बैठक के बाद Congress ने बुधवार रात लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है. इसमें 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. सूची में झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की तीन, तेलंगाना की चार और उत्तर प्रदेश की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

ये नाम है लिस्ट में

Congress की आठवीं सूची में झारखंड के खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जय प्रकाश भाई को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के गुना से राव यादवेंद्र सिंह, दमोह से तरवर सिंह लोधी और विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. Congress ने तेलंगाना की आदिलाबाद सीट से अथाराम सुगुना, निज़ामाबाद से जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु और भोंगिर से किरण कुमार रेड्डी को मैदान में उतारा है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश से चार नामों की घोषणा

Congress की ओर से जारी सूची में उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इनमें Ghaziabad से Dolly Sharma, बुलंदशहर से शिवराम वाल्मिकी, सीतापुर से नकुल दुबे और महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी के नाम की घोषणा की गई है.

पिछली बार भी Congress ने Dolly पर भरोसा जताया था.

पिछले लोकसभा चुनाव में Congress ने डॉली शर्मा को Ghaziabad से टिकट भी दिया था. इस बार भी Congress ने उन पर भरोसा जताया है. पिछली बार Dolly Sharma यह सीट BJP सांसद वीके सिंह से हार गई थीं. इस बार इस सीट पर उनका मुकाबला BJP उम्मीदवार अतुल गर्ग से होगा.

Advertisement


Tags :
×