बागेश्वर: पति, सास—ससुर व 03 ननदों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: झिरौली थाना पुलिस ने पति, सास, ससुर तथा तीन ननदों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न में मामला दर्ज किया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपितों पर अग्रिम कार्रवाई हो सकेगी।
एक विवाहिता ने पुलिस को प्राथमिकी दी। जिसमें कहा कि बीते 11 मई 2023 को उसका विवाह हिन्दू रीति रिवाज से हुआ। अल्माेड़ा जिले के सुनौली गांव निवासी रमेश भाकुनी के साथ वैवाहिक रस्म हुईं। विवाह के बाद वह तथा उनके स्वजन दहेज मांगने लगे। उसके साथ मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष नितिन बहुगुणा ने बताया कि महिला की प्राथमिकि के आधार पर उसके पति रमेश भाकुनी, सास मोहनी देवी, ससुर दीवान सिंह तथा तीन ननदों के विरुद्ध धारा 323, 504, 498ए तथा 3/4 दहेज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। एसआइ हेमा मामले की विवेचना कर रही है। जांच के बाद आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई होगी।