For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

INDIA’S Best Doctor Award 2024 से नवाजे गए डॉ अमित सुकोटी

05:55 PM Jul 01, 2024 IST | CNE DESK
india’s best doctor award 2024 से नवाजे गए डॉ अमित सुकोटी
INDIA’S Best Doctor Award 2024 से नवाजे गए डॉ अमित सुकोटी
Advertisement

✒️ द एक्सीलेंस इन द फील्ड आफ जनरल सर्जर अवार्ड

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में सेवारत जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अमित सुकोटी को उनके उत्कृष्ट शल्य स्वास्थ्य सेवाएं देने पर भारत के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान 2024 से नवाजा गया है। यह पुरस्कार उन्हें सामान्य सर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया है।

अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत जिला चिकित्सालय अल्मोडा में तैनात जनरल एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ अमित सुकोटी
(DR. AMIT SUKOTI) को उनके उत्कृष्ट शल्य स्वास्थ्य सेवायें देने पर सम्मानित किया गया है। उन्हें INDIA’S Best Doctor Award 2024 के अंतर्गत The Excellence in the field of General Surgery Award प्रदान किया गया है।

Advertisement

स्वास्थ्य महकमे में हर्ष की लहर

इस कार्यक्रम का आयोजन Hypegdge Network India Pvt.Ltd. & I Can Foundation, India के सौजन्य से जयपुर राजस्थान में हुआ। उल्लेखनीय है कि यह अवॉर्ड भारत के मात्र 100 सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों को ही दिया जाता है। पहली बार अल्मोड़ा जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक को यह सम्मान किला है। इधर जनपद के समस्त चिकित्सकों व मेडिकल स्टॉफ ने डॉ अमित सुकोटी को यह सम्मान मिलने पर हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

Advertisement
×