For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अहमदाबाद से लौटे डॉ. गणेश सिंह नेगी, प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग

03:41 PM Nov 18, 2023 IST | CNE DESK
अहमदाबाद से लौटे डॉ  गणेश सिंह नेगी  प्रशिक्षण में किया प्रतिभाग
अहमदाबाद प्रशिक्षण से लौटे डॉ. गणेश सिंह नेगी
Advertisement

📌 रानीखेत महाविद्यालय में उद्यमिता केंद्र की स्थापना जल्द

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

Advertisement

स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में गणित के प्राध्यापक डॉ. गणेश सिंह नेगी भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में छह दिवसीय देवभूमि उद्यमिता योजना मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वापस लौट आये हैं।

Advertisement

05 नवंबर 2023 से 10 नंवबर 2023 तक आयोजित 06 दिवसीय फैकल्टी मेंटल डेवलपमेंट कार्यक्रम में अहमदाबाद, गुजरात के भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

योजना का उद्देश्य उद्यमिता शिक्षा के साथ ही शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में कौशल संवर्धन एवं रोजगार हेतु प्रेरित करना है।

Advertisement

प्रशिक्षण के दौरान नवाचार, स्टार्टअप, उद्यमिता आइडियाज, समस्या का चुनाव, बिजनेस वैल्यू, ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, पिचिंग, उत्तराखंड में स्टार्ट अप, पर्यटन एवं उद्योग, छात्र उद्यमिता विषयों पर देवभूमि उद्यमिता योजना एवं इसके सशक्त क्रियान्वयन पर उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्राध्यापकों द्वारा एक्शन प्लान तैयार कर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक प्रोफेसर शुक्ला, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. द्विवेदी, डॉ. अंजनी सिंह, डॉ. निमिता एवं संस्थान के फैकल्टी एवं स्टार्टअप में कार्य कर रहे उद्यमियों द्वारा उद्यमिता एवं स्टार्टअप के व्यावहारिक प्रशिक्षण उद्यमिता एवं रोजगार आदि विषयों पर विस्तार से समझाया गया।

Advertisement

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डे ने बताया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही उद्यमिता केंद्र की स्थापना होगी। कहा कि डॉ. नेगी का प्रशिक्षण अनुभव निश्चित रूप से देवभूमि उद्यमता केंद्र की प्रगति में लाभदायक सिद्ध होगा।

विश्वकप क्रिकेट फाइनल मैच के लिए आज शाम नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलेगी

Advertisement