For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

डॉ. कविता रावत बिहार विश्वविद्यालय आयोग में बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर

02:27 PM Dec 22, 2024 IST | Deepak Manral
डॉ  कविता रावत बिहार विश्वविद्यालय आयोग में बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
नैनीताल की डॉ. कविता रावत का बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन
Advertisement

✒️ 15 से अधिक शोधपत्र हो चुके हैं प्रकाशित

पौड़ी। उत्तराखंड राज्य के नैनीताल निवासी डॉ. कविता रावत का बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग, पटना द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है।

डॉ. कविता रावत ने रसायन विज्ञान मे प्रथम श्रेणी मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर से उत्तीर्ण की तथा रसायन विज्ञान विषय मे नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। उन्होंने अपना शोध कार्य गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से किया। डॉ. ​कविता रावत के 15 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय जनरलों मे प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय सेमिनारों में अपना शोध कार्य भी प्रस्तुत किया है।

वर्तमान में नैनीडांडा महाविद्यालय में कार्यरत

वर्तमान में डॉ. कविता रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में अतिथि प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व में उन्होंने राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में भी अतिथि प्राध्यापक के रूप में कार्य किया। उनके पिता सेना से सेवानिवृत, माता ग्रहणी, एक भाई एनटीपीसी तथा दूसरा भाई वायु सेवा में कार्यरत है। डॉ. कविता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं परिवार जनों को दिया है।

Advertisement

Advertisement