बागेश्वर: काला फीता बांधकर खींचा 21 मांगों की ओर ध्यान
👉🏻 मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों में गुस्सा, आंदोलन की राह
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर जनपद के विभिन्न विभागों के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का 21 सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
लोनिवि में जनपद अध्यक्ष अनिल जोशी ने नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए जीओ जारी करने, सुगम दुर्गम नियमावली संशोधन, कर्मचारियों की गोपनीय आख्या के सम्बंध में शासन से वार्ता के बाद भी निर्णय नही लेंने, कमर्चारियों के सामूहिक बीमा, राज्य स्वास्थ्य बीमा, वाहन भत्ते, रिक्त पड़े पदों पर तत्काल नियुक्ति करने एवं लेखा, नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक, बीडीओ, सहायक सेवायोजन अधिकारी आदि पदों पर 50 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने सहित 21 सूत्रीय मांगों को 30 नवम्बर तक काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान अनिल जोशी, जय पांडेय, रीना चन्द्रा, कमला रावत, रेनू भैसोड़ा, भगवान कार्की, धर्म सिंह लमगड़िया, शंकर काला, राजेन्द्र देवली, भुवन जोशी, के सी मिश्रा, एलएस बोरा, रेनू चन्द्रा, तारा दुबे आदि मोजूद थे।