अल्मोड़ा: जीआईसी अण्डोली में गहराया पेयजल संकट
✍️ सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमणि भट्ट ने विधायक व ज्येष्ठ प्रमुख के समक्ष रखा दुखड़ा
✍️ विधायक महरा ने जल संस्थान को दिए पेयजल लाइन दुरुस्त करने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज अण्डोली में पेयजल की समस्या विकट बनती जा रही है। इससे भोजन माता ही नहीं छात्र—छात्राएं भी बेहद परेशानी झेल रहे हैं। पुरानी पेयजल योजना रखरखाव के अभाव में पानी की जरुरत पूरी नहीं कर पा रही है। इसी समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रमणि भट्ट ने विधायक मोहन सिंह महरा व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख योगेश भट्ट से वार्ता की और उन्हें समस्या समाधान के अनुरोध का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विद्यालय व जनहित को देखते हुए सैगाड़—अण्डोली पेयजल योजना को जल संस्थान के अधीन किया जाए, क्योंकि ग्रामसभा इसका रखरखाव नहीं कर पा रही है। रखरखाव के अभाव में बार—बार क्षतिग्रस्त होते रही है और वर्तमान में भी क्षतिग्रस्त है। यह भी बताया है कि यह योजना को 20 साल पुरानी है और जीआईसी अण्डोली को पानी पिलाने का एकमात्र आधार है। इस पर विधायक ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए हैं कि इस योजना को तत्काल दुरुस्त किया जाए और इसे जल संस्थान के अधिकार क्षेत्र में लेने की कार्यवाही की जाए।