नशे में धुत्त पेट्रोलियम टैंकर चालक को खैरना पुलिस ने किया गिरफ्तार
09:08 PM Feb 04, 2024 IST | CNE DESK
खैरना | आज रविवार को उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना कांस्टेबल जगदीश धामी के साथ खैरना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बागेश्वर से काठगोदाम जा रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर चालक को शराब पीकर वाहन चलाते हुए से पकड़ा। पुलिस ने टैंकर चालक को मौके से 184/185/202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया और चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी।