EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: औचक निरीक्षण में डीएम को अस्पताल से नदारद मिले दो चिकित्सक

06:20 PM Jun 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ गैरहाजिर चिकित्सकों से ​स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए
✍️ अस्पताल की हर व्यवस्था को परखा, मरीजों से मिलीं

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन में दो डॉक्टर नदारद मिले। जिलाधिकारी ने सीएमएस को दोनों डॉक्टर का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों के पर्चे पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयों की भी पड़ताल की।

Advertisement

जिलाधिकारी ने जनरल और महिला वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। और भर्ती मरीजों से डॉक्टर द्वारा किए जा रहे उपचार के बारे में जाना। जनरल वार्ड में भर्ती ग्वालदम एसएसबी के जवान माही सिंह पर जिलाधिकारी की नजर पड़ी तो जिलाधिकारी ने उनके भर्ती होने की जानकारी ली। वहीं जिलाधिकारी ने महिला वार्ड में मंडल सेरा की शालनी और अमसरकोट के अंकित का भी हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने सीएमएस को भर्ती मरीजों के बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एचडीयू में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना।

Advertisement

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में चल रहे मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। सीएमएस को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यदायी संस्था को तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने अल्ट्रासाउंड, एनबीएसयू, सीटी स्कैन, एक्सरे रूम, ओटी, एचडीयू, इमरजेंसी का निरीक्षण किया और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही जिला अस्पताल में इधर उधर पड़ी निष्प्रयोज्य सामग्री के निस्तारण के निर्देश सीएमएस को दिए। ओपीडी में मरीजों एवं तीमारदारों की बढ़ती तादात को देखते हुए डीएम ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही भीड़ नियंत्रित करने के लिए पीआरडी की तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की पीड़ा को समझते हुए उनके साथ नम्रता एवं शालीनता का व्यवहार करने की नसीहत दी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ वीके टम्टा मौजूद रहे।

Advertisement

Related News