पर्यटकों की भीड़ ने छुड़ाए पसीने, जाम खुलवाने को मास्साब की लगी ड्यूटी !
नैनीताल। ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन में जनपद के हालात शायद इतने बेकाबू होने लगे हैं कि अब जिला प्रशासन और पुलिस जाम आदि खुलवाने में खुद को अक्षम महसूस कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल ने इसके लिए बकायदा 05 शिक्षकों को नामित भी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल की ओर से कार्यालय आदेश जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश के तहत ग्रीष्मकालीन सीजन में पर्यटकों की संख्य में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल को ट्रैफिक जाम के निराकरण हेतु नामित किया गया है।
अब ट्रैफिक ड्यूटी संभाल रहे शिक्षक
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल सहयोग के लिए सहायक अध्यापक राइंका पटवाडांगर नैनीताल दान सिंह बिष्ट, राइंका बगड कोटाबाग आशिष साह के अलावा शिक्षक महिपाल चंद्र, जगदीश सिंह नेगी व अंकित चंद पंवार को सहयोग देने हेतु कहा गया है। इन शिक्षकों को 7 जून से 13 जून 2024 तक नामित किया गया है।