EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पर्यटकों की भीड़ ने छुड़ाए पसीने, जाम खुलवाने को मास्साब की लगी ड्यूटी !

03:26 PM Jun 07, 2024 IST | CNE DESK
पर्यटकों की भीड़ ने छुड़ाए पसीने, जाम खुलवाने को मास्साब की लगी ड्यूटी
Advertisement

नैनीताल। ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन में जनपद के हालात शायद इतने बेकाबू होने लगे हैं कि अब जिला प्रशासन और पुलिस जाम आदि खुलवाने में खुद को अक्षम महसूस कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल ने इसके लिए बकायदा 05 शिक्षकों को नामित भी कर दिया गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल की ओर से कार्यालय आदेश जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेश के तहत ग्रीष्मकालीन सीजन में पर्यटकों की संख्य में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल को ट्रैफिक जाम के निराकरण हेतु नामित किया गया है।

Advertisement

अब ट्रैफिक ड्यूटी संभाल रहे शिक्षक

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल सहयोग के लिए सहायक अध्यापक राइंका पटवाडांगर नैनीताल दान सिंह​ बिष्ट, राइंका बगड कोटाबाग आशिष साह के अलावा शिक्षक महिपाल चंद्र, जगदीश सिंह नेगी व अंकित चंद पंवार को सहयोग देने हेतु कहा गया है। इन शिक्षकों को 7 जून से 13 जून 2024 तक नामित किया गया है।

यहां देखिए कार्यालय आदेश —

 

Advertisement

पर्यटकों की भीड़ ने छुड़ाए पसीने

 

Advertisement

Related News