EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दिन में रंगाई—पुताई, शाम को हाथ की सफाई ! बाइक चोर साहिल गिरफ्तार

01:56 PM May 10, 2024 IST | CNE DESK
बाइक चोर गिरफ्तार
Advertisement

📌 चुराई गई 05 मोटरसाइकिल बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। बनभूलपुरा का साहिल यूं तो पेशे से एक पेंटर है, लेकिन उसका वास्तिवक काम कुछ और था। इसका पता तब चला जब उसे पुलिस ने चुराई एक एक बाइक के साथ दबोचा। यहीं से चार अन्य चोरियों का भी खुलासा हो गया। जिस कारण पुलिस पूरे पांच अभियोगों का पर्दाफाश करने में सक्षम हुई।

बाइक चोर गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आज मीडिया से मुखातिब हुए। जहां उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की पांच घटनाओं का खुलासा किया। बताया कि चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद कर एक युवक को किया गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

बाइक चोर गिरफ्तार, खुलासा करते एसएसपी नैनीताल

घटनाओं का संक्षिपत विवरण

  1. 07 मई 2024 : दिक्षित जोशी निवासी नीलांचल कालोनी डहरिया की बाइक अपाचे संख्या UK04AC- 9447 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।
  2. 21 फरवरी 2024 : भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी प्रेम विहार बडी मुखानी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा संख्या UA03-1988 सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।
  3. 03 जुलाई 2024 : सचीन्द्र कबिदयाल निवासी तेजपुर नेगी लालकुआं की बाइक स्प्लैण्डर संख्या UK04F-6594 को सुयाल कालोनी बरेली रोड से अज्ञात द्वारा चोरी।
  4. 04 दिसंबर 2023 : राहुल राजपूत निवासी दमुवाढूंगी पनचक्की हल्द्वानी की बाइक स्प्लैण्डर UK04L-3975 रूद्राक्ष बैंकल हाल के सामने हल्द्वानी से अज्ञात द्वारा चोरी।
  5. 20 अप्रैल 2024 : हसीन साह निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा की बाइक संख्या UK04AD-6407 घऱ के बाहर से अज्ञात द्वारा चोरी।

उक्त पांच घटनाओं के संबंध में थाना हल्द्वानी व बनभूलपुरा में अभियोग पंजीकृत हुए थे। जिसका एसएसपी नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए शत—प्रतिशत बरामदगी एवं गिरफ्तारियों हेतु प्रकाश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण पुलिस टीम गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमें उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

एक आरोपी दबोचा, उसने उगल दिए सारे राज

गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास गहनता से CCTV कैमरों का अवलोकन, पतारसी-सुरागरसी करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त 01 आरोपी को 09 मई 2024 को एफटीआई रोड चौकी मेडिकल से चोरी की अपाचे मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 04 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद करायी गयी।

Advertisement

रंगाई—पुताई का काम करता है बाइक चोर साहिल

पूछताछ में आरोपली साहिल ने बताया कि वह मूल रूप से रामपुर यूपी का निवासी है। बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये में रह रहा है तथा रंगाई-पुताई का काम करता है।

चोरियों का तरीका देख पुलिस भी हैरान

उसके द्वारा चोरी की गयी बाइक को कुछ दिनों के लिये छुपा लिया जाता था फिर उसी बाइक से घूमते हुए रैकी की जाती थी। फिर पहली चोरी की गयी बाइक को आस-पास पार्क कर दूसरी चुरा ली जाती थी। उसको छुपाने के बाद पहली मोटरसाइकिल ले जायी जाती थी।

Advertisement

पास में रखी थी मास्टर की

बाइक चोरी के लिये उसके द्वारा एक मास्टर की भी बनायी गयी है। बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलों को धीरे-धीरे बेचने की फिराक में था। पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

पुलिस ने साहिल 23 वर्ष पुत्र स्व. सगीर निवासी ग्राम अजीतपुर वार्ड नंबर 1 निकट सरायवाली मस्जिद थाना सिविल लाइन जिला रामपुर उप्र हाल पता इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानिए इसका आपराधिक इतिहास

आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त पांच अभियोग के अतिरिक्त रामपुर उप्र में चोरी, शस्त्र व एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रवीण कुमार मेडिकल चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल इसरार नवी, प्रहलाद सिंह व अनिल जौहरी शामिल रहे।

Related News